EVM पर राजनीतिक दलों ने जताया अविश्वास, मतपत्र की मांग उठाई

सोमवार, 27 अगस्त 2018 (18:21 IST)
नई‍ दिल्ली। कई राजनीतिक दलों ने सोमवार को चुनाव आयोग के सामने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) की विश्वसनीयता का मुद्दा उठाते हुए इसको लेकर व्यक्त की जा रही आशंकाओं को दूर करने की मांग की, जबकि तृणमूल कांग्रेस ने मत पत्रों से ही चुनाव कराने का समर्थन किया।
 
चुनाव आयोग की ओर से बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में राजनीतिक दलों ने यह मांग की। बैठक के बाद मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत ने कहा कि राजनीतिक दलों के सुझावों को नोट कर लिया गया है और उनका अध्ययन किया जाएगा फिर उन पर कोई विचार किया जाएगा। 
 
कांग्रेस के अलावा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, समाजवादी पार्टी, राष्ट्रीय जनता दल आदि ने आगामी विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव में ईवीएम के इस्तेमाल पर सवाल उठाते हुए कहा कि ईवीएम को लेकर काफी शंकाएं व्यक्त की जा रही हैं, इसलिए इन शंकाओं को दूर किया  जाना चाहिए। तृणमूल कांग्रेस ने कहा कि चुनाव में ईवीएम में गड़बड़ियों को देखते हुए मत पत्रों के जरिए ही चुनाव कराए जाने चाहिए। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी