आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को बताया कि शाजापुर जिले के शुजालपुर विधानसभा क्षेत्र में मतदान कराने के लिए चुनाव दल के साथ बजाज यहां पहुंचे थे। सेक्टर अधिकारी मतदान दल के साथ रुकने के बजाय ईवीएम को लेकर स्थानीय होटल चले गए और वहीं रुक गए। मामले में जानकारी मिलने के बाद उज्जैन के संभाग आयुक्त एमबी ओझा ने संबंधित अधिकारी को तत्काल प्रभाव से निंलबित कर दिया है।