मध्यप्रदेश के निर्वाचन पदाधिकारी वीएल कांताराव ने बताया कि राज्य 3 बजे तक 50 प्रतिशत वोटिंग हुई है। उन्होंने बताया कि सभी स्थानों पर 5 बजे तक वोटिंग होगी, लेकिन जो लोग 5 बजे तक मतदान केन्द्र में दाखिल हो जाएंगे, उन्हें निर्धारित समय के बाद भी वोट डालने की पात्रता रहेगी।
राव ने बताया कि पूरे प्रदेश में कुल 1545 वीवीपैट बदले गए, 383 कंट्रोल यूनिट और 563 वैलेट पेपर बदले गए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में अभी तक हिंसा की कोई खबर नहीं है। भिंड की फायरिंग के संबंध में उन्होंने कहा कि इसका मतदान से कोई लेना-देना नहीं है।