भोपाल। मध्यप्रदेश में कांग्रेस हिंदुत्व को लेकर खुलकर बीजेपी के सामने आ गई है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के स्वागत में पार्टी नेताओं ने जो पोस्टर और होर्डिंग भोपाल में लगाए हैं, उनमें राहुल गांधी को शिवभक्त बताया है।
आपको को बता दें कि पिछले हफ्ते ही राहुल कैलाश मानसरोवर यात्रा से वापस लौटे हैं। इसको लेकर बीजेपी ने राहुल पर जमकर निशाना साधा था, वहीं कांग्रेस 17 सितंबर को भोपाल में राहुल गांधी के कार्यकर्ता सम्मेलन के जरिए शिवराज सरकार के खिलाफ शंखनाद करने जा रही है।