राज बब्बर ने डीजल-पेट्रोल के दामों को लेकर पीएम मोदी के दिए बयान का जिक्र करते हुए कहा कि पीएम मोदी के सत्ता में आते ही एक बार पेट्रोल-डीजल के दाम में हेरफेर हुआ तो मोदी ने खुद को किस्मत वाला बताते हुए कहा कि अब मैं किस्मत वाला हूं तो किस्मत से पेट्रोल-डीजल के ये दाम कम हो गए, वो बदकिस्मत थे जिनके जमाने में पेट्रोल-डीजल के भाव ज्यादा थे।
इसके बाद राज बब्बर ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि आज प्रधानमंत्री अपनी आवाज सुन लें। इतनी तो ईमानदारी रख लें, वो तो बदकिस्मत थे तुम तो महामनहूस निकले जिनके जमाने में आज पेट्रोल-डीजल की कीमत कहां पहुंच गई, वहीं इंदौर की ही सभा में राज बब्बर ने डॉलर के मुकाबले रुपए की गिरती कीमत की तुलना पीएम मोदी की मां की उम्र से की थी, जिसके बाद भाजपा ने राज बब्बर सहित कांग्रेस पर जमकर हमला बोला था।