भोपाल। मध्यप्रदेश में चुनाव आचार संहिता लगने से पहले शिवराज सरकार लगातार लोगों को सौगात देते जा रही है। इस कड़ी में शनिवार को शिवराज कैबिनेट की बैठक में कई ऐसे प्रस्तावों को मंजूरी दी गई जिसका इंतजार लंबे समय से था। शिवराज कैबिनेट ने टीकमगढ़ जिले के निवाड़ी को अलग जिला बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।
भोपाल-इंदौर के बीच बनेगा सिक्स लेन हाईवे : चुनाव से ठीक पहले सरकार ने लोगों को एक और बड़ी सौगात दी है। कैबिनेट की बैठक में भोपाल-इंदौर के बीच सिक्स लेन बनाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी गई, वहीं पिछड़े वर्ग के वोटबैंक को साधने के लिए कैबिनेट में पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों के लिए ब्लॉक स्तर पर हॉस्टल खोले जाने का भी फैसला हुआ है।