टीकमगढ़। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसने अपने शासनकाल में गरीबी नहीं, बल्कि गरीबों को हटाने का काम किया है। चौहान ने जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान गुरुवार शाम जिले के जतारा में एक सभा को संबोधित करते हुए ये बातें कही।
उन्होंने कांग्रेस कार्यकाल का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस के शासन में चारों तरफ अंधेरा ही अंधेरा था। न बिजली आती थी और न ही गरीबों के कोई काम होते थे। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने गरीबी हटाने का नारा तो दिया, लेकिन गरीबों को नहीं बल्कि गरीबों को हटाने का काम किया है।
उन्होंने पूर्व मंत्री हरिशंकर खटीक की ओर इशारा करते हुए कहा कि पिछली बार भाजपा बहुत कम अंतर 233 वोटों से हारी थी, लेकिन इस बार सभी को भाजपा की जीत के लिए काम करना है। जतारा विधानसभा के रानीगंज तिराहे से पूर्व मंत्री हरिशंकर खटीक को मुख्यमंत्री ने न केवल अपने साथ बिठाया बल्कि पूरे कार्यक्रम के दौरान वे पूर्व मंत्री खटीक से बात करते रहे। इससे जहां आम जनता खटीक को टिकट मिलने की चर्चा करती नजर आई तो टिकट के अन्य दावेदार मायूस नजर आए।
उन्होंने कहा कि सुजारा बांध से गांव में पानी भेजने की मांग आई है, उसे वे जरूर पूरा करेंगे। उन्होंने यह भी घोषणा की अगली साल जतारा की शासकीय महाविद्यालय पीजी कॉलेज में तब्दील कर दिया जाएगा। उन्होंने केन-बेतवा लिंक परियोजना का जिक्र करते हुए कहा कि वह अपने अंतिम चरण में है। (वार्ता)