मध्यप्रदेश : टिकट बंटते ही शिवराज सिंह के 'घर' में बड़ी बगावत!

विशेष प्रतिनिधि
शनिवार, 3 नवंबर 2018 (08:07 IST)
भोपाल। भाजपा में टिकट बंटवारे के साथ ही बड़े पैमाने पर टिकट के दावेदार बागी होकर पार्टी के सामने बड़ी चुनौती बन गए हैं।
 
पार्टी में सबसे बड़ी बगावत मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के गृह जिले सीहोर में देखने को मिली है। भाजपा ने इस बार विधानसभा चुनाव में सीहोर से पिछले चुनाव में निर्दलीय चुनाव जीते और हाल में ही पार्टी में शामिल हुए सुदेश राय को अपना उम्मीदवार बनाया है।
 
सुदेश राय के उम्मीदवार बनते ही सीहोर में पार्टी में बड़ी बगावत करते हुए पिछले चुनाव में बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ चुकी उषा सक्सेना ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है।

इसके साथ ही टिकट के दूसरे दावेदार बीजेवाईएम नेता सन्नी महाजन भी बागी हो गए हैं। सन्नी महाजन ने भी निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है।
 
इसके साथ ही मुख्यमंत्री के जिले में पार्टी के तीन फाड़ हो गए हैं। उषा सक्सेना जिला सहकारी बैंक की अध्यक्ष और जिले के बड़े नेता रमेश सक्सेना की पत्नी हैं। रमेश सक्सेना सीहोर से चार बार विधायक रह चुके हैं। पिछले चुनाव में उषा सक्सेना वर्तमान विधायक सुदेश राय से मात्र 1626 वोटों से हारी थीं।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख