शहर के बाहरी इलाके में स्थित कलियासोत ग्राउंड में सुबह से विभिन्न जिलों से आए सपाक्स के कार्यकर्ता रैली के रूप में पहुंचना शुरू हो गए थे। प्रशासन ने रैली में शामिल होने के लिए सिर्फ 5,000 लोगों की अनुमति दी थी लेकिन रैली में हजारों की संख्या में लोग पहुंचे। रैली में एक ओर युवा वर्ग के कार्यकर्ता काले कपड़े पहनकर सरकार का विरोध कर रहे थे तो दूसरी ओर करणी सेना की महिला कार्यकर्ता अपनी पारंपरिक वेशभूषा में पहुंचकर सरकार का विरोध कर रही थी।
सपाक्स की महारैली को संबोधित करते हुए संगठन के संरक्षक हीरालाल ने एट्रोसिटी एक्ट में संशोधन को लेकर सरकार को जमकर घेरा, वहीं एक्ट को लेकर कांग्रेस की चुप्पी पर बरसते हुए ऐलान किया कि पार्टी मध्यप्रदेश की सभी 230 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इसके लिए पार्टी 2 अक्टूबर को बाकायदा पार्टी बनाने का ऐलान कर जल्द ही उम्मीदवारों के नामों का ऐलान भी करेगी। इसके साथ ही हीरालाल ने सरकार पर बरसते हुए कहा कि सरकार के हर दमन का कार्यकर्ता डटकर मुकाबला करेंगे।
'हम हैं माई के लाल' नारों से भरी हुंकार : सपाक्स की महारैली में विभिन्न जिलों से आए कार्यकर्ताओं से भोपाल का कलियासोत का मैदान दोपहर होते-होते पूरा भर गया है। तेज उमस और गर्मी के बीच कार्यकर्ता पूरे जोश के साथ 'हम हैं माई के लाल' नारे लगा रहे थे। इसके साथ ही रैली में आए हुए लोगों ने अपने सिर पर 'जय सपाक्स' और 'हम हैं माई के लाल' स्लोगन लिखी हुई टोपी पहन रखी हुई थी।
'वेबदुनिया' प्रतिनिधि ने जब ऐसे कार्यकर्ताओं और लोगों से बात की तो उन्होंने सीधे रिर्जेवशन को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बयान का जिक्र करते हुए चुनाव में भाजपा को सबक सिखाने की बात कही, वहीं रैली में आए लोगों ने एट्रोसिटी एक्ट में हुए संशोधन को लेकर भाजपा को उखाड़ फेंकने की बात भी कही।