फिल्म कुली में अमिताभ बच्चन अपने बाज़ दोस्त को कई बार आवाज़ लगाते दिखाई दिए। जब भी अमिताभ बाज़ को उसके नाम अल्लाह रक्खा से बुलाते हैं, वह फौरन ऊंचे आसमान से सीधे नीचे गोता लगातर बच्चन साहब के बाज़ू पर बैठ जाता है और फिर बच्चन उससे बातें करते हैं। कुली में अल्लाह रक्खा के किरदार का मूल कहानी से कोई लेना देना नहीं है, लेकिन इसने बच्चा पार्टी पर गज़ब का असर डाला। फिल्म के दौरान बच्चे पूछते थे, अल्लाह रक्खा कब आएगा? बच्चों के लिए ये अल्लाह रक्खा, रामू और मोती ही हीरो हैं जो बालमन को अपनी ईमानदारी और मासूमियत से मोह लेते हैं।