प्रीति सोनी
देश में मैगी पर पाबंदी क्या लगी, अन्य नूडल्स उपभोक्ताओं के पौ बारह हो गए ... क्योंकि मैगी के रहते तो बाकी कंपनियां अपनी वह जगह बनाने में कामयाब नहीं हो पाई जो मैगी ने बनाई थी। इसी का फायदा उठाते हुए बाबा रामदेव ने भी देर न करते हुए तुरंत मीडिया को बुलाकर ये ऐलान कर दिया, कि अब हम हैं, भारत के बाजार में नूडल्स परोसने वाले, वह भी देशी अंदाज में।