कोहिमा। चुनावी राज्य नगालैंड में विभिन्न प्रवर्तन एजेंसियों ने 18 जनवरी को आदर्श आचार संहिता (MCC) के लागू होने के बाद से कुल 20 करोड़ रुपए मूल्य से अधिक के मादक पदार्थ, शराब और नकदी जब्त की है। नगालैंड में 27 फरवरी को मतदान होगा और मतगणना दो मार्च को होगी।
बुधवार को नगालैंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) के कार्यालय द्वारा प्रदान की गई 31 जनवरी तक की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस और आयकर विभाग ने एमसीसी लागू होने के बाद से 20.06 करोड़ रुपए मूल्य की नकदी, शराब, मादक पदार्थ और सुपारी जब्त की है।
इसके अनुसार मंगलवार तक राज्य के विभिन्न हिस्सों से कुल 35.69 लाख रुपए की नकदी, 2.24 करोड़ रुपए मूल्य की 35,716 लीटर शराब, कुल 16.27 करोड़ रुपए मूल्य की 2.57 किलोग्राम हेरोइन सहित मादक पदार्थ और 1.19 करोड़ रुपए की 3,080 किलोग्राम सुपारी जब्त की है।
सीईओ कार्यालय के एक सूत्र ने बताया कि राज्यभर के विभिन्न पुलिस थानों में 2,034 लाइसेंसी आग्नेयास्त्र जमा किए गए हैं। नगालैंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) वी शशांक शेखर ने कहा कि अब तक चुनाव से संबंधित प्रक्रिया शांतिपूर्ण रही है।