हेखानी जखालू ने रचा इतिहास, बनीं नगालैंड की पहली महिला विधायक

Webdunia
गुरुवार, 2 मार्च 2023 (14:49 IST)
कोहिमा। नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक पार्टी (NDPP) की हेखानी जखालू ने अजेतो जिमोमी को हराकर इतिहास रच दिया। वे नगालैंड की पहली महिला विधायक बनीं। 1976 में दीमापुर के तोलुवी में जन्मीं हेखानी जखालू को 2018 में राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने नारी शक्ति पुरस्कार प्रदान किया था। 
 
भारत निर्वाचन आयोग ने बताया कि दीमापुर-तीन सीट से नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक पार्टी (NDPP) की उम्मीदवार जखालू ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी लोजपा-रामविलास के अजेतो जिमोमी को 1,536 मतों के अंतर से हराया।
 
इस बार नगालैंड विधानसभा चुनाव में चार महिला उम्मीदवारों - हेखानी जखालू, सलहूतु क्रुसे, हुकली सेमा और रोजी थॉम्पसन ने चुनाव लड़ा है।
 
निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के अनुसार एनडीपीपी की सलहूतु क्रूसे पश्चिमी अंगामी सीट से आगे हैं और भाजपा की हुकली सेमा भी अतोइजू निर्वाचन क्षेत्र से आगे हैं।
 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख