सर्पभय से मुक्ति देगा श्री सर्प सूक्त का पवित्र पाठ, नागपंचमी पर अवश्य पढ़ें...
Sarpa Suktam Stotram इस बार 2 अगस्त 2022, दिन मंगलवार को एक खास त्योहार आ रहा है, जो श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाएगा। इसे हिन्दू धर्म में नागपंचमी पर्व के रूप मान्यता है।
शास्त्रों के अनुसार जिन जातकों की जन्म कुंडली में कालसर्प योग, पितृ दोष तथा सर्पभय होता है, उनका जीवन अत्यंत कष्टदायी और पीड़ायुक्त होता है तथा उक्त जातक को अनेक प्रकार की परेशानियां उठानी पड़ती हैं। ऐसा व्यक्ति मन ही मन घुटता रहता है।
अत: ऐसे जातक को नागपंचमी के दिन विशेष रूप से श्री सर्प सूक्त का पाठ पढ़ना चाहिए, क्योंकि यह पाठ जहां परेशानियों से राहत देगा, वहीं वह नाग देवता को प्रसन्न करके जीवन खुशियों से भर देगा। यहां पढ़ें चमत्कारी मंत्र पाठ-Nagpanchami Mantra 2022