मोदी ने ट्वीट कर कहा- ट्रंप के दौरे से भारत-अमेरिका संबंध और मजबूत होंगे

सोमवार, 24 फ़रवरी 2020 (10:34 IST)
नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत पहुंचने से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कहा कि भारत उनकी यात्रा का इंतजार कर रहा है और इस दौरे से दोनों देशों के संबंध और अधिक मजबूत होंगे।
ALSO READ: ट्रंप की भारत यात्रा : भारत-अमेरिका में होंगे 5 महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर
प्रधानमंत्री मोदी ने सुबह ट्वीट में लिखा कि भारत आपकी यात्रा का इंतजार कर रहा है। आपकी यात्रा से निश्चित तौर पर दोनों देशों के संबंध और मजबूत होंगे। आपसे जल्द ही अहमदाबाद में मुलाकात होगी।
 
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सोमवार को 2 दिवसीय भारत दौरे पर आ रहे हैं। राष्ट्रपति के रूप में डोनाल्ड ट्रंप का यह पहला भारत दौरा है। अमेरिकी राष्ट्रपति अपनी पत्नी मेलानिया के साथ गुजरात के अहमदाबाद पहुंचेंगे। वहां वे प्रधानमंत्री मोदी के साथ 'नमस्ते ट्रंप' कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी