Donald Trump India Visit : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का भारत दौरा

Webdunia
सोमवार, 24 फ़रवरी 2020 (21:32 IST)
नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 2 दिन के भारत दौरे पर अहमदाबाद पहुंचे। अहमदाबाद एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रोटोकॉल तोड़कर उनका स्वागत किया। ट्रंप के साथ उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप, बेटी इवांका और दामाद जेरेड कुशनर समेत प्रशासन के शीर्ष अधिकारी भी होंगे। ट्रंप की भारत यात्रा का पल-पल का हाल-

-आगरा में ताजमहल के दीदार करने के बाद ट्रंप दिल्ली पहुंचे
-ट्रंप ने विजिटर बुक में लिखा- ताजमहल की खूबसूरती प्रेरित और हैरान करने वाली।
-ट्रंप ने लिखा- भारत की सुंदरता और संस्कृति की निशानी
-डोनाल्ड ट्रंप और मेलानिया और बेटी इवांका ने पति के साथ अलग-अलग किए ताज के दीदार। 
-ताजमहल के सामने ट्रंप और मेलानिया ने खिंचवाई तस्वीर।
-तालमहल पहुंचे ट्रंप। रॉयल गेट से ताजमहल परिसर में दाखिल हुए डोनाल्ड ट्रंप और मेलानिया।
-ताजमहल देखने वाले तीसरे राष्ट्रपति हैं डोनाल्ड ट्रंप। 
-ताजनगरी आगरा पहुंचे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप। 
-आगरा में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्‍यंमत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वागत किया। 
- आगरा के लिए रवाना हुए डोनाल्ड ट्रंप। 

- एक बार फिर मंच पर पहुंचे मोदी ने कहा- समाज को सशक्त बनाने के लिए मजबूत कदम उठाए।
-हर क्षेत्र में भारत और अमेरिका की दोस्ती का दायरा बढ़ रहा है। 
-नई चुनौतियां बदलाव की नींव रख रही हैं। 
-ट्रंप ने भारत का गौरव बढ़ाया है। 
-संबंध का सबसे बड़ा आधार विश्वास होता है। 
-मैंने विश्वास को मजबूत होते हुए देखा है। 
-ट्रंप ने भारत के लिए अपने प्यार को प्रदर्शित किया है। 
-भारत ने सबसे ज्यादा सैटलेलाइट भेजने का रिकॉर्ड बनाया है। 
-विवेकानंद, महात्मा गांधी, सरदार पटेल का स्मरण किया इसके लिए मैं पूरे भारत की ओर से आपका आभार व्यक्त करता हूं। 
 
- गुजरात बहुत अच्छी जगह है। बहुत से गुजराती लोग अमेरिका में रहते हैं।
- ट्रंप ने कहा- हमारे पाकिस्तान से अच्छे रिश्ते हैं, लेकिन सीमापार से यदि आतंकवादी आते हैं तो हम भारत का साथ देंगे। हमें शांति चाहिए।
- देश के लिए जो भी खतरा होगा, उसे हर हाल में रोकेंगे। 
- पीएम मोदी बहुत कठोर सौदेबाजी करते हैं। 
- कट्‍टरवाद और आतंकवाद के खिलाफ हम मिलकर काम करेंगे। 
- हमने अल बगदादी का खात्मा किया है। 
- भारत की एकता विश्व के लिए प्रेरणा है। 
- भारत गर्व से कह सकता है कि वह आजाद है। 
- भारत कला, विज्ञान और कारोबार के क्षेत्र में बहुत अच्छा कर रहा है। 
- हम महात्मा गांधी का बहुत सम्मान करते हैं। मंगलवार को दिल्ली में हम महात्मा गांधी की समाधि राजघाट पर जाएंगे। 
- हम सबसे मजबूत सेना बना रहे हैं। दोनों देशों की सेना साझा अभ्यास करेगी। 
- हम चाहते हैं कि दोनों देशों के रिश्ते अच्छे बने रहें। दोनों देशों के रिश्तों को और मजबूत बनाने के लिए आगे भी चर्चा करेंगे। 
- हम पहले के मुकाबले ज्यादा मजबूत हुए हैं। 
- दुनिया को भारत की कामयाबी पर गर्व है। 
- भारत जल्द ही गरीबी से मुक्त होगा। मोदी के नेतृत्व में लोग गरीबी से बाहर निकले हैं। 
- ज्यादातर लोग घरों में गैस से खाना बना रहे हैं। 
- दुनिया में कई जगह भेदभाव होता है मगर भारत जैसा दूसरा उदाहरण देखने को नहीं मिलता। 
- मोदी के नेतृत्व में हर घर में बिजली पहुंची है। कठोर मेहनत की मिसाल हैं नरेन्द्र मोदी। 
- ट्रंप ने सरदार पटेल, फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे और सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली आदि का भी उल्लेख किया। 
- ट्रंप ने रंगों के त्योहार होली का जिक्र किया। 
- बॉलीवुड फिल्मों के जरिए भारत की रचनात्मकता दिखती है। 
- सरदार पटेल की सबसे ऊंची प्रतिमा बनाकर भारत ने इतिहास रचा। 
- ट्रंप ने कहा- भारत के लिए बहुत अच्छा काम कर रहे हैं नरेन्द्र मोदी। 
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं। मैं खुद को सम्मानित महसूस कर रहा हूं। 
- क्रिकेट के सबसे बड़े स्टेडियम में आकर अभिभूत हूं। मोटेरा स्टेडियम बहुत खूबसूरत है। 
- भारत का वफादार दोस्त बना रहेगा अमेरिका।
- डोनाल्ड ट्रंप ने 'नमस्ते' के साथ अपने संबोधन की शुरुआत की। 
- ट्रंप के संबोधन से पहले सभी लोगों ने खड़े होकर ट्रंप के स्वागत में तालियां बजाईं। 
- भव्य समारोह के लिए गुजरात के लोगों का अभिनंदन। 
- इस मंच से भारतीय और पूरी दुनिया डोनाल्ड ट्रंप को सुनना चाहती है। 
- अमेरिका की फर्स्ट लेडी का भारत आना सम्मान की बात।


 
- डोनाल्ड ट्रंप का दौरा एक परिवार की मिठास है। 
- ट्रंप का स्वागत पूरा हिन्दुस्तान कर रहा है। 
- भारत में विविध रंग। यहां अनेक भाषाएं और परिधान है। 
- नरेन्द्र मोदी ने लगवाए नारे, India-US Friendship, लॉन्ग लीव, लॉन्ग लीव।
- पीएम मोदी ने भारत माता की जय के साथ संबोधन की शुरुआत की। 
- मोदी ने कहा कि अमेरिका से लंबी यात्रा कर सीधे अहमदाबाद पहुंचे हैं डोनाल्ड ट्रंप।
-मोटेरा स्टेडियम पहुंचने पर गृहमंत्री अमित शाह ने भी डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की। 
-डोनाल्ड ट्रंप और पीएम नरेन्द्र मोदी का काफिला मोटेरा स्टेडियम पहुंचा। यहां डोनाल्ड ट्रंप लोगों को संबोधित करेंगे। ट्रंप के साथ पत्नी मेलानिया भी हैं। 
-मोदी का ट्‍वीट, मोटेरा में जोशीला माहौल है। लोग ट्रंप के स्वागत के लिए बेताब हैं। 
-स्टेडियम में मोदी-मोदी के नारे लग रहे हैं। 
ट्रंप ने लिखा- मेरे अच्छे दोस्त नरेन्द्र मोदी, शानदार यात्रा के लिए धन्यवाद ।

 - साबरमती आश्रम से निकलकर डोनाल्ड ट्रंप और पीएम मोदी मोटेरा स्टेडियम की ओर रवाना। ट्रंप ने साबरमती आश्रम की विजिटर बुक में भी साइन की।

- डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ने साबरमती आश्रम में चरखा चलाया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उन्हें चरखे के बारे में जानकारी दी।

<

#WATCH live: US President Donald Trump, First Lady Melania Trump and PM Modi on their way from Sabarmati Ashram to Motera Stadium in Ahmedabad (courtesy: DD) https://t.co/Gig9v3LedR

— ANI (@ANI) February 24, 2020 >
-साबरमती आश्रम में ट्रंप ने महात्मा गांधी के चित्र पर सूत की माला चढ़ाई। 
-राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप परिवार सहित साबरमती आश्रम पहुंचे। 
- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और नरेन्द्र मोदी का 22 किलोमीटर लंबा रोड शो शुरू। पहले ट्रंप साबरमती आश्रम पहुंचेंगे, इसके बाद वे वहां से मोटेरा स्टेडियम जाएंगे।
- हवाई अड्‍डे पर नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का स्वागत किया। 
- शंख बजाकर एवं गुजराती कलाकारों ने डोनाल्ड ट्रंप का स्वागत किया। 

- प्रोटोकॉल तोड़कर पीएम मोदी करेंगे डोनाल्ड ट्रंप का स्वागत। 
- गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी अहमदाबाद एयरपोर्ट पर मौजूद। 
- अहमदाबाद एयरपोर्ट पर लैंड हुआ अमेरिकी राष्ट्रपति का विमान एयरफोर्स वन। 
- डोनाल्ड ट्रंप के ट्‍वीट का पीएम मोदी ने दिया जवाब, कहा अतिथि देवो भव:

- डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पहुंचने से पहले हिन्दी में किया ट्‍वीट।
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अगवानी करने के लिए अहमदाबाद पहुंचे। 

- अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में लगने लगा लोगों का जमावड़ा, ट्रंप के स्वागत के लिए पीएम मोदी दिल्ली से अहमदाबाद रवाना।

- आभूषणों की एक दुकान ने 'नमस्ते ट्रंप' के खास मौके पर विशेष तरह की चांदी, सोने और प्लेटिनम की 
करेंसी तैयार की गई है। इस करेंसी पर राष्ट्रपति ट्रंप और प्रधानमंत्री मोदी की फोटो उकेरी गई है।
- अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए खाना तैयार करने की जिम्मेदारी फॉर्च्यून लैंडमार्क होटल के शेफ सुरेश खन्ना को दी गई है। खबरों के अनुसार डोनाल्ड ट्रंप शुद्ध शाकाहारी भोजन करेंगे। 
ALSO READ: 36 घंटे भारत में रहेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, जानिए कहां कौन से कार्यक्रम में होंगे शामिल
- प्रधानमंत्री मोदी ने ट्रंप की यात्रा को लेकर ट्वीट किया- भारत में आपके आगमन का इंतजार। आपकी यात्रा दो देशों की मित्रता को और मजबूत करेगी। अहमदाबाद में जल्दी मिलते हैं।

<

India awaits your arrival @POTUS @realDonaldTrump!

Your visit is definitely going to further strengthen the friendship between our nations.

See you very soon in Ahmedabad. https://t.co/dNPInPg03i

— Narendra Modi (@narendramodi) February 24, 2020 >- एयरफोर्स वन में ईंधन भरवाने के बाद जर्मनी से रवाना हो चुके हैं डोनाल्ड ट्रंप।
- ट्रंप के लिए अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में 'नमस्ते ट्रंप' मेगा इवेंट का आयोजन किया गया है। इस इवेंट में ट्रंप और पीएम मोदी दोनों का संबोधन होगा।
- लगभग 36 घंटे की यात्रा के दौरान डोनाल्ड ट्रंप भारत की विविधता और संस्कृति से रूबरू होंगे।
- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का एयरफोर्स वन विमान अहमदाबाद के सरदार वल्लभ भाई पटेल अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उतरेगा।
- मोटेरा स्टेडियम के बाहर पीने के पानी के लिए 16 स्पॉट बनाए गए हैं। मोटेरा स्टेडियम में होगा नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम।
- अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई। चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है।