आतंकी नेटवर्क के विस्तार का संकेत-पाटिल

शुक्रवार, 23 नवंबर 2007 (19:56 IST)
उत्तरप्रदेश के तीन शहरों में शुक्रवार को हुए सिलसिलेवार विस्फोटों को आतंकवादी नेटवर्क का विस्तार बताते हुए केन्द्र सरकार ने देश भर में हाई अलर्ट घोषित कर दिया है।

उत्तरप्रदेश में हुए विस्फोटों के संबंध में गृहमंत्री शिवराज पाटिल ने लोकसभा में शुक्रवार को दिए एक बयान में कहा कि यह सही है कि पिछले कुछ दिनों से श्रृंखलाबद्ध विस्फोटों के मामले हुए हैं। दिल्ली, मुंबई और हैदराबाद के बाद अब उत्तरप्रदेश के तीन शहरों में श्रृंखलाबद्ध विस्फोट हुए हैं।

उन्होंने कहा उत्तरप्रदेश के एक नहीं बल्कि तीन शहरों में एक साथ श्रृंखलाबद्ध विस्फोट होने से
लगता है कि आतंकवादियों ने अपने नेटवर्क का विस्तार किया है। उन्होंने कहा कि सरकार इस संबंध में सूचना एकत्र कर रही है और इस विषय पर सदन में चर्चा कराने को भी तैयार है।

सदन में गैर सरकारी कामकाज के दौरान विपक्ष के नेता लालकृष्ण आडवाणी और भाजपा के उपनेता विजय कुमार मल्होत्रा द्वारा उत्तरप्रदेश विस्फोटों के संदर्भ में सरकार की ओर से बयान की माँग किए जाने के कुछ ही देर बाद पाटिल ने सदन में आकर यह सूचना दी। उधर राज्यसभा में गृह राज्यमंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने भी उत्तरप्रदेश के बम विस्फोटों के बारे में जानकारी दी।

विपक्ष के नेता ने कहा कि वे यह स्वीकार करते हैं कि भारत जैसे विशाल देश में और यहाँ फैले आतंकवादियों के नेटवर्क के मद्देनजर यहाँ-वहाँ आतंकवादी घटना होने से रोकना मुश्किल
काम है, लेकिन श्रृंखलाबद्ध विस्फोटों का होना निश्चित तौर पर खुफिया तंत्र की असफलता का परिचायक है, क्योंकि ऐसे विस्फोट पूरी तैयारी के साथ किए जाते हैं।

उन्होंने कहा पिछले कुछ वर्षों से श्रृंखलाबद्ध विस्फोटों की प्रवृति दिखाई दे रही है। इसकी शुरुआत
दिल्ली में तीन विस्फोटों से हुई। तत्पश्चात मुंबई में पाँच से दस मिनट के भीतर सात यात्री गाड़ियों में विस्फोट किए गए। उसके बाद हैदराबाद में एक स्टेडियम और चाट दुकान पर विस्फोट हुए।

आडवाणी ने गृह मंत्री से आग्रह किया कि सोमवार को जब वह सदन में उत्तरप्रदेश विस्फोटों की विस्तृत जानकारी दें तो साथ ही बंगलोर, हैदराबाद, मुंबई, अयोध्या और वाराणसी आदि शहरों में पिछले दो वर्षों में हुए सभी विस्फोटों की भी विस्तृत जानकारी दें। और यह भी बताएँ कि इन
मामलों में कौन लोग पकड़े गए और उन पर क्या मामले चल रहे हैं जिससे विश्व में यह संदेश जाए कि सरकार इन घटनाओं के प्रति सख्त है।

मल्होत्रा ने तिहाड़ जेल तोड़कर वहाँ से आतंकवादियों को छुड़ाने और कांग्रेस के युवा नेता राहुल गाँधी का अपहरण करने की आशंका संबंधी मीडिया की खबरों के बारे में भी जानना चाहा, लेकिन पाटिल ने कहा कि फिलहाल वह उत्तरप्रदेश विस्फोटों तक ही अपने को सीमित रखेंगे और बाद में कोई अवसर आने पर अन्य बातों की चर्चा करेंगे।

वेबदुनिया पर पढ़ें