Heavy rain in Indore: शहर में शुक्रवार शाम बादल जमकर बरसे। इसके चलते इंदौर की कई कालोनियों में पानी भर गया। कई स्थानों पर सड़कें भी पानी में डूबी नजर आईं। कहा जा रहा है कि शुक्रवार को मौसम की सबसे तेज बारिश हुई है। इस बीच, प्रशासन ने भारी बारिश को देखते हुए स्कूलों में 16 सितंबर को अवकाश घोषित कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार शाम 4 बजे के आसपास बादल घिर आने से शाम 5 बजे से जैसा माहौल दिखाई दे रहा था। करीब 4.30 बजे तेज बारिश शुरू हो गई। बारिश के कारण सड़कों पर पानी भर गया। इसके चलते यातायात पर भी असर हुआ।
राऊ चौराहा, जूनी इंदौर एवं कुछ स्थानों पर ट्रैफिक जाम की स्थिति भी बनी। जूनी इंदौर इलाके में पानी के साथ सड़कें खुदी होने के कारण भी जाम की स्थिति बनी। तेज बारिश के कारण कुछेक निचली बस्तियों में पानी भर गया।
16 सितंबर को स्कूलों की छुट्टी : इंदौर जिले में भारी वर्षा को देखते हुए कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने जिले के सभी शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में 16 सितंबर को अवकाश घोषित कर दिया है।
कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने जिले के सभी शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों को एहतियात बरतने के निर्देश दिए हैं। बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए कक्षा पहली से लेकर कक्षा बारहवीं तक के सभी विद्यालयों के लिए अवकाश घोषित किया गया है।