विशेषज्ञों ने महसूस किया कि उरी हमले को अंजाम देने वालों को कैसे, कब और कहां सजा दी जाएगी, इस बारे में देश के राजनीतिक नेतृत्व को सावधानी के साथ फैसला करना है। हालांकि जम्मू और कश्मीर मामलों को देख रहे भाजपा नेता राम माधव ने कहा कि रणनीतिक संयम रखने के दिन खत्म हो गए हैं और उन्होंने सुझाव दिया कि हमले के बाद 'एक दांत के लिए पूरा जबड़ा' की नीति होनी चाहिए।
साथ ही वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि उरी आतंकी हमले को अंजाम देने वालों को सजा दी जाएगी। कुछ सेवानिवृत्त सेना जनरलों ने भी भारत की तरफ से सख्त प्रतिक्रिया का समर्थन किया है। उरी में सेना के एक कैंप पर हुए हमले पर गुस्सा जाहिर करते हुए पूर्व जनरलों ने पाकिस्तान के खिलाफ एक फौरी कार्रवाई की मांग की है। इसमें पाक सरजमीं से आतंकी हरकतों से निपटने के लिए सैन्य विकल्प खुला रखना भी शामिल है।