खुशवंतसिंह को साहित्य अकादमी फैलोशिप

शनिवार, 9 अक्टूबर 2010 (19:23 IST)
साहित्य अकादमी ने देश में अंग्रेजी के शीषर्स्थ लेखक और बुद्धिजीवी खुशवंतसिंह को उनके विविध आयामी और महत्वपूर्ण योगदान के लिए साहित्य अकादमी फैलोशिप से सम्मानित किया है।

साहित्य अकादमी द्वारा शनिवार को यहाँ जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि अकादमी के अध्यक्ष और प्रसिद्ध बांग्ला लेखक सुनील गंगोपाध्याय, उपाध्यक्ष और पंजाबी लेखक एस एस नूर और सचिव अग्रहार कृष्णमूर्ति ने डॉ. खुशवंतसिंह के आवास पर जाकर शुक्रवार को उन्हें साहित्य अकादमी फैलोशिप पट्टिका और शाल से सम्मानित किया।

साहित्य अकादमी की गोवा में इस साल अगस्त में हुई आम परिषद की बैठक में सिंह को अकादमी का फैलो चुना गया। साहित्य के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान देने वाले साहित्यकार को इसके लिए चुना जाता है। एक समय में केवल 21 साहित्य सृजक ही साहित्य अकादमी के ‘महत्तर सदस्य’ हो सकते हैं।

विज्ञप्ति में कहा गया कि साहित्य के क्षेत्र में पिछले सत्तर वर्षों में खुशवंतसिंह का विविध आयामी योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण है। वे अडिग और ईमानदार हैं।

कथाकार, इतिहासकार, संपादक, विचारक, पत्रकार, हास्य व्यंग्यकार और समाज समीक्षक डॉ. सिंह का रचना संसार ‘जपजी साहिब’ के उत्कृष्ट अनुवाद और उर्दू की प्रेम कविताओं से लेकर ऐंद्रिक उपन्यासों एवं चुटकुलों की बहुसंख्य पुस्तकों तक फैला है। एक सच्चे सृजक के रूप में आपने इन सभी विधाओं में खासी सफलता अर्जित की है।

वेबदुनिया पर पढ़ें