गृह मंत्रालय में लगी कंडोम वेंडिंग मशीन

बुधवार, 16 सितम्बर 2009 (23:35 IST)
सुरक्षित यौन संबंध को लेकर कर्मचारियों के बीच जागरूकता पैदा करने के अभियान के तहत केंद्रीय गृह मंत्रालय में दो कंडोम वेंडिंग मशीनें लगाई गई हैं।

दोनों मशीनें मंत्रालय के कार्यालय नॉर्थ ब्लॉक में लगाई गई हैं। इन मशीनों से पाँच रुपए में दो 'जोश' कंडोम मिलेंगे। मंत्रालय में कर्मचारी कौतुहल से मशीनों को लगाए जाने की प्रक्रिया देख रहे थे।

एक अधिकारी ने कहा कि इसने मुझे चकित कर दिया, लेकिन यह अच्छी पहल है।

वेबदुनिया पर पढ़ें