देशभर में लगेंगी 80 हजार कंडोम मशीन

मंगलवार, 30 नवंबर 2010 (17:56 IST)
विश्व एड्स दिवस से एक दिन पहले कंडोम बनाने वाली सरकारी कंपनी एचएलएल लाइफकेयर ने कहा कि वह पाँच साल में देशभर में 80,000 कंडोम वेंडिंग मशीनें लगाएगी।

कंपनी के सीएमडी एम. अय्यपन ने बताया कि इस समय देशभर में हमारी करीब 20,000 वेंडिंग मशीनें हैं जिनमें से ज्यादातर मशीनें देश के उत्तरी हिस्से में स्थापित हैं। हमारी योजना में पाँच साल में 80,000 वेंडिंग मशीनें लगाना है।

उन्होंने कहा कि यद्यपि इस समय वेंडिंग मशीनों से कंपनी 20 से 30 लाख कंडोम की बिक्री कर रही है, लेकिन मशीनों के बढ़ने से बिक्री में उल्लेखनीय इजाफा होने की उम्मीद है। हालाँकि उन्होंने इन मशीनों पर निवेश के बारे में नहीं बताया।

कंपनी के एक अधिकारी के मुताबिक, पिछले महीने कॉमनवेल्थ गेम्स के दौरान कंपनी ने 108 कंडोम वेंडिंग मशीने लगाई थीं और करीब एक पखवाड़े में इन मशीनों द्वारा 20,762 कंडोम वितरित किए गए। अय्यपन ने कहा कि लाइफकेयर का उद्देश्य आम लोगों को वाजिब मूल्य में कंडोम उपलब्ध कराना है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें