नेताओं के कारण रक्षा तैयारी धीमी

शुक्रवार, 20 नवंबर 2009 (09:07 IST)
वायु सेना उपप्रमुख एयर मार्शल प्रद्युम्न कुमार बारबोरा ने रक्षा तैयारियों में बाधा के लिए नेताओं को जिम्मेदार ठहराया है। उनके मुताबिक आंतरिक राजनीति का रक्षा पर बेहद असर पड़ रहा है।

एयर मार्शल बारबोरा ने यहाँ विमानन क्षेत्र में नई जान फूँकने के विषय पर आयोजित सम्मेलन में कहा कि आंतरिक राजनीति से खासतौर से रक्षा मामलों पर बहुत बुरा असर पड़ रहा है। ऐसा वर्षों से हो रहा है। कभी कोई सत्ता में होता है तो कभी कोई विपक्ष में, लेकिन जब भी सरकार कोई स्वीकृति देती है तो उस समय का विपक्ष ना कह देता है।

रक्षा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) 26 प्रतिशत से बढ़ाकर 49 प्रतिशत करने की उद्योग की माँग का समर्थन करते हुए एयर मार्शल बारबोरा ने कहा कि हमें रक्षा क्षेत्र में विदेशी निवेश के मामले में साहसी कदम उठाना होंगे और विदेशी निवेश आकर्षित करना होगा।

वायु सेना उपप्रमुख ने रक्षा क्षेत्र में एफडीआई बढ़ाने का समर्थन ऐसे समय किया है, जब सरकार घरेलू रक्षा कम्पनियों को प्रोत्साहन देने के लिए अनेक कदम उठा रही है। रक्षा क्षेत्र में 30 अरब डॉलर की खरीदारी हो रही है, जिसके 2012 तक 35 अरब डॉलर तक पहुँचने की सम्भावना है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें