नई दिल्ली। केरल के पलक्कड से माकपा के सांसद एमबी राजेश ने गुरुवार को लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान रेल मंत्रालय से संबंधित सवाल हिन्दी में पूछा और कहा कि पूर्व में अंग्रेजी में पूछने पर फायदा नहीं हुआ, शायद हिन्दी में पूछने पर कुछ फायदा हो जाए।
सदन में प्रश्नकाल के दौरान राजेश ने कहा कि पलक्कड रेल कोच फैक्टरी के बारे में वे पिछले 5 वर्षों से सवाल पूछते रहे हैं। अंग्रेजी में सवाल पूछने के कारण शायद उन्हें फायदा नहीं हुआ।
गुरुवार को वे हिन्दी में सवाल पूछ रहे हैं, शायद कुछ फायदा हो जाए। उन्होंने कहा कि इस परियोजना के संबंध में शिलान्यास के अलावा कुछ नहीं हुआ है। इस बारे में मंत्रीजी पहल करें।
रेलमंत्री सदानंद गौड़ा ने कहा कि केरल के सदस्यों को मुझसे कुछ शिकायत थी। मैंने उनसे कहा है कि इस बारे में चर्चा कर समाधान निकाला जाएगा। उन्होंने कहा कि सदस्य ने जो बात उठाई है, उसके बारे में वे जल्द से जल्द कुछ करेंगे। (भाषा)