कोलोराडो (अमेरिका)। गुरुत्वाकर्षण बल का नियम है कि अगर आप कोई भी नीचे से ऊपर की ओर फेंकते हैं तो यह बल का नियम है कि फेंकी गई चीज नीचे की ओर ही आती है। लेकिन पृथ्वी पर ऐसे स्थान भी हैं, जहां आप अगर कोई चीज ऊपर की ओर फेंकते हैं तो वह नीचे नहीं वरन और और अधिक ऊपर की ओर चली जाती है।
अमेरिका के कोलोराडो में हूवर बांध के बारे में कहा जाता है कि यहां से कोई भी चीज नीचे फेंकने पर वह ऊपर की ओर चली जाती है। बांध को 1936 में बनाया गया था और तब से इस तरह की बातों को अफवाह कहकर खारिज कर दिया जाता रहा है, पर हाल ही में वैज्ञानिकों के एक दल ने अपने शोध में पाया कि यह बात पूरी तरह से सच है।
प्रयोग के तौर पर हूवर डैम के ऊपर से जाकर अगर एक बोतल से पानी नीचे उड़ेला जाए तो पानी नीचे गिरने की बजाए आकाश की तरफ उड़ने लगता है। हालांकि वैज्ञानिक इसके पीछे की वजह यहां चलने वाली तेज हवा को मानते हैं। इस बारे में शोधकर्ता लेसली कहती हैं कि बांध के चलते हवा ऊपर की तरफ बहती है, इसकी मदद से पानी गुरुत्व बल के सिद्धांत के पार आ जाता है। यही वजह है कि नीचे की ओर बहने के बजाए पानी हवा के साथ ऊपर की तरफ बहने लगता है।