मथुरा। श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले में नया मोड़ आ गया है। दरअसल, स्थानीय अदालत ने शनिवार को इस मामले में हिन्दू पक्ष की अपील पर विवादित भूमि के सर्वे का आदेश दिया है। इस मामले में अगली सुनवाई 20 जनवरी को होगी।
क्या है कृष्ण जन्मभूमि विवाद : यह विवाद 13.37 एकड़ भूमि को लेकर है। इसमें से 10.9 एकड़ भूमि श्रीकृष्ण जन्मस्थान और 2.5 एकड़ जमीन ईदगाह मस्जिद के पास है। याचिका में पूरी जमीन देने और शाही ईदगाह मस्जिद को हटाने की मांग की गई है। हिन्दू पक्ष का दावा है कि मथुरा में औरंगजेब ने मंदिर तुड़वाकर वहां मस्जिद बनवाई थी। 1670 में मथुरा में भगवान केशवदेव का मंदिर तोड़ने का फरमान जारी किया था।
इस मामले में 25 सितंबर 2020 में एडवोकेट विष्णु शंकर जैन ने दायर याचिका में कहा कि उपर्युक्त समझौता गलत है। वहीं, मस्जिद पक्ष का दावा है कि इस मामले में तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा है।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala