हेलीकॉप्‍टर सौदा : इतालवी कंपनी ने दिए थे 217 करोड़

गुरुवार, 14 फ़रवरी 2013 (17:05 IST)
नई दिल्ली। इटली की सरकारी कंपनी अगस्तावेस्टलैंड ने भारत से 3600 करोड़ रुपए के हेलीकॉप्टर सौदे को हासिल करने के लिए भ्रष्ट गतिविधि के तौर पर कथित रूप से 217 करोड़ रुपए देने का मन बनाया था।

इटली के जांचकर्ताओं द्वारा वहां की एक अदालत में दाखिल रिपोर्ट के अनुसार बिचौलियों ने 12 वीवीआईपी हेलीकॉप्टरों के लिए 7.5 प्रतिशत कमीशन पर रजामंदी जताई थी। अंतत: करीब 362 करोड़ रुपए रिश्वत देने की बात सामने आई।

ट्यूनीशिया और भारत में पंजीकृत कंपनियों के बीच संपर्कों के माध्यम से भुगतान उस समय भी चल रहा था, जब घोटाले का भंडाफोड़ हुआ। फिन्मेकेनिका ग्यूसेप ओर्सी और अगस्तावेस्टलैंड के सीईओ ब्रूनो स्पेगनोलिनी ने एक मुख्य बिचौलिए क्रिस्टियन मिशेल को तीन करोड़ यूरो (217 करोड़ रुपए) का भुगतान किया था।

दोनों कंपनियों के गिरफ्तार किए गए सीईओ ने दो अन्य कथित बिचौलियों गीडो राल्फ हाश्के और कालरे गेरोसा को एडब्ल्यू स्पा और गार्डियन सर्विसेस सार्ल के बीच संपर्क के माध्यम से 4 लाख यूरो (करीब 2.8 करोड़ रुपए) का भुगतान भी किया जिनमें से एक लाख यूरो (72 लाख रुपए) नगद त्यागी बंधुओं (जूली, डोक्सा और संदीप) को दिए गए।

रिपोर्ट में कहा गया है कि बिचौलियों का पूर्व वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एसपी त्यागी के परिवार और खासकर उनके रिश्ते के तीन भाइयों से करीबी संबंध था। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें