नई दिल्ली। दिल्ली बॉर्डर पर डटे किसानों ने किया आंदोलन तेज करने का ऐलान। पीएम मोदी आज करेंगे नए संसद भवन का शिलान्यास। आज इन खबरों पर रहेगी सबकी नजर...
07:56 AM, 10th Dec
कृषि कानूनों में संशोधन के सरकार के प्रस्ताव को बुधवार को प्रदर्शनकारी किसानों द्वारा खारिज किए जाने के बाद आगे की रणनीति के लिए केंद्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। किसानों ने किया आंदोलन तेज करने का ऐलान किया। किसान 12 दिसंबर को जयपुर-दिल्ली और दिल्ली-आगरा एक्सप्रेस-वे को बंद करेंगे तथा 14 दिसंबर को राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन करेंगे।
ब्रिटेन की संसद में बुधवार को भारत में किसानों के आंदोलन का मुद्दा उठा, तो इस पर प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के जवाब ने सबको हैरान कर दिया। लेबर पार्टी के ब्रिटिश सिख सांसद तनमनजीत सिंह धेसी भारत में किसानों का मुद्दा उठाते हुए संसद में पूछा कि क्या जॉनसन, ब्रिटेन में रहने वाले सिख समुदाय की चिंताओं से भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अवगत कराएंगे। जानिए इस सवाल के जवाब में क्या बोले ब्रिटिश पीएम...
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक कार्यक्रम में नए संसद भवन की आधारशिला रखेंगे। इस कार्यक्रम में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता, कैबिनेट मंत्री और विभिन्न देशों के राजदूत एवं उच्चायुक्त शिरकत करेंगे। नए संसद भवन का निर्माण 971 करोड़ रुपए की लागत से होगा।