कुलदीप सिंह मात्र सिर्फ 22 साल की उम्र में पंजाब रेजिमेंट की 23वीं बटालियन में शामिल हुए थे।
ब्रिगेडियर चांदपुरी ने लोंगेवाला में करीब 100 जवानों की मदद से पाकिस्तान के 2000 सैनिकों और 40 टैंकों को रोके रखा था।
इतना ही नहीं इन बहादुर जवानों ने पाक सेना को आठ किलोमीटर दूर तक खदेड़ दिया था।
राजस्थान की लोंगेवाला पोस्ट पर उनकी बहादुरी के किस्से सेना में आज भी सुनाए जाते हैं।
भारत-पाक सीमा पर बहादुरी के लिए चांदपुरी को महावीर चक्र से सम्मानित किया गया था।
जेपी दत्ता की फिल्म बॉर्डर लोंगेवाला की लड़ाई पर आधारित थी। इसमें सनी देओल ने ब्रिगेडियर चांदपुरी का रोल निभाया था।