girl died after eating cake on birthday : पंजाब के पटियाला में एक बच्ची का जन्म दिन उसके लिए मौत और घरवालों के लिए मातम में बदल गया। दरसअल, एक 10 साल की मासूम बच्ची की बर्थडे पार्टी में केक काटने के कुछ ही देर बाद मौत हो गई। मामले में पुलिस ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार है।
10 साल की मासूम बच्ची की बर्थडे पार्टी में केक काटने के कुछ ही देर बाद बर्थडे गर्ल की मौत, घर में पसरा मातम !!#Patiala : जन्मदिन पर ऑनलाइन ऑर्डर केक खाने से 10 साल की बच्ची की मौत, पुलिस ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार !!#पटियाला में जन्मदिन का केक खाने के बाद 10 साल की बच्ची… pic.twitter.com/IAz87FE4lw
— MANOJ SHARMA LUCKNOW UP (@ManojSh28986262) March 31, 2024
दरअसल, घरवालों ने अपनी बच्ची का जन्मदिन मनाने के लिए ऑनलाइन केक ऑर्डर किया था। केक खाने के बाद घरवालों को उल्टियां शुरू हो गई, जबकि जिस 10 साल की बच्ची का जन्मदिन था, उसकी मौत हो गई।
जोमैटा से किया था ऑर्डर : पटियाला पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी बेकरी पर काम करते थे, जबकि बेकरी का मालिक अभी फरार है। केक खाने के तुरंत बाद बच्ची समेत परिवार के सभी सदस्यों को उल्टी होने लगी। डीएचओ द्वारा सोमवार को सैंपलिंग की जानी है। बच्ची के परिवार ने ऑनलाइन फूड डिलीवर करने वाले जोमैटो एप से यह केक ऑर्डर किया था।
इससे पहले शनिवार को पुलिस (Punjab Police) द्वारा इस मामले को लेकर केक कान्हा 246 पीली सड़क रोड अदालत बाजार पटियाला के खिलाफ केस दर्ज किया। लेकिन, इस एड्रेस पर ऐसी कोई दुकान ही नहीं है, जिस जगह की लोकेशन बताई गई है, वहां इंडिया बेकरी नाम की दुकान है।
इंडिया बेकरी के मालिक गुरप्रीत ने मीडिया को बताया कि अमन नगर में उनकी दुकान से कोई केक नहीं गया और न ही उसके साथ उनका कोई संबंध है। जबकि मृतक मानवी के परिवारिक सदस्यों ने फिर से ऑनलाइन फूड डिलीवरी के जरिए कान्हा 246 पीली सड़क वाली दुकान से शनिवार को केक मंगवाया, जिससे यह सबंधित दुकान की पहचान हो सकी है। केक को सैंपलिंग के लिए भेजा गया है।
पटियाला के सिविल सर्जन डॉ. रमिंदर कौर ने बताया कि मैने तो संबंधित दुकान से सैंपलिंग करने के निर्देश जारी कर दिए थे, अगली कार्रवाई तो डीएचओ द्वारा की जानी है। डीएचओ द्वारा सोमवार को ही सैंपलिंग की जानी है। इसके अलावा शहर में जहां-जहां ऐसी आइटम बन रही है, उसका डाटा एकत्रित करने को कहा गया है।
पुलिस ने केक जब्त किया : पटियाला के थाना अनाज मंडी के एएसआई पवित्र सिंह ने बताया कि मृतक मानवी के परिवारिक सदस्यों से केक का टुकड़ा जब्त कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।
Edited by: Navin Rangiyal