नई दिल्ली। सरकार ने एक हजार रुपए का नोट फिर से जारी करने का खंडन किया है। पिछले साल आठ नवंबर को नोटबंदी में पांच सौ और एक हजार रुपए के पुराने नोट को बंद कर दिया गया था। इसके बाद सरकार ने पांच सौ और दो हजार रुपए का नोट जारी किया था, किन्तु एक हजार का नोट नहीं लाया गया था।
उल्लेखनीय है कि वित्तमंत्री अरुण जेटली ने पिछले सप्ताह कहा था कि बंद किये गये 500, 1000 रुपए के नोटों के स्थान पर नए नोटों को जारी करने का काम करीब करीब सामान्य हो चला है। रिजर्व बैंक दैनिक आधार पर आपूर्ति स्थिति पर नजर रखे हुए है।
सरकार ने कालाधन, नकली नोट और आंतकवादियों को किए जाने वाले वित्तपोषण पर अंकुश लगाने के ध्येय से 8 नवंबर 2016 को उस समय चलन में रहे 500 और 1000 रुपए के नोटों को एक झटके में अमान्य कर चलन से बाहर कर दिया था। (एजेंसियां)