जम्मू-कश्मीर : अनुच्छेद 370 हटने के बाद NC के नेताओं ने फारुख अब्दुल्ला से की मुलाकात

Webdunia
रविवार, 6 अक्टूबर 2019 (12:44 IST)
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस (National Conference) के 15 नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने अपनी पार्टी के अध्यक्ष फारुक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) और उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) से मुलाकात की। अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से फारुख और उमर अब्दुल्ला घर में नजरबंद हैं।
 
नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेताओं का 15 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल जम्मू से प्रांतीय अध्यक्ष देवेंद्र सिंह राणा के नेतृत्व में श्रीनगर स्थित फारुख अब्दुल्ला के आवास पर पहुंचा। उमर अब्दुल्ला को स्टेट गेस्ट हाउस में नजरबंद रखा गया है।
 
ALSO READ: राम माधव का बड़ा बयान, जम्मू-कश्मीर में नेताओं को नजरबंदी से शीघ्र रिहा किया जाएगा
 
4 अगस्त को फारुख अब्दुल्ला उनके घर में नजरबंद किए गए थे। वे 2 महीने बाद फारुख अब्दुल्ला कैमरे के सामने दिखाई दिए। प्रतिनिधिमंडल में पार्टी के कई पूर्व विधायक शामिल हैं।
 
प्रतिनिधिमंडल ने जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक से मिलकर पार्टी के दोनों वरिष्ठ नेताओं से मिलने की अनुमति मांगी थी। राज्यपाल ने उन्हें मुलाकात की अनुमति दी थी। (file photo)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख