राम माधव का बड़ा बयान, जम्मू-कश्मीर में नेताओं को नजरबंदी से शीघ्र रिहा किया जाएगा

शुक्रवार, 4 अक्टूबर 2019 (23:22 IST)
हैदराबाद। वरिष्ठ भाजपा नेता राम माधव ने शुक्रवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर में जो नेता नजरबंद हैं, उन्हें शीघ्र ही रिहा किया जाएगा और वे अपनी सामान्य रूप से राजनीतिक गतिविधियों में हिस्सा ले सकते हैं।
 
जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने से संबंधित अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों के निरसन पर जनजागरण सभा में भाजपा महासचिव ने कहा कि वहां राष्ट्रपति शासन के हटने और विधानमंडल के प्रभाव में आ जाने के बाद अनुसूचित जाति आयोग, महिला आयोग, अल्पसंख्यक आयोग जैसे संवैधानिक निकाय भी गठित किए जाएंगे।
ALSO READ: कश्मीर में सेना की भर्ती रैली में उमड़ी भीड़, पाकिस्तान की छाती पर लोटेंगे सांप
अनुच्छेद 370 को पिछले 70 सालों का कैंसर करार देते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसे महज 70 घंटे में हटा दिया। उन्होंने कहा कि जो क्षेत्र महीनों तक कानून-व्यवस्था की समस्या में उलझा रहता था, वह अब 200 से अधिक नेताओं को नजरबंद रखे जाने के बाद शांतिपूर्ण हो चला है।
 
राम माधव ने कहा कि यह दुष्प्रचार है कि (जम्मू-कश्मीर में) हजारों लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मैं आज आपको बताऊं कि वे 200 नेता एहतियाती तौर पर हिरासत में हैं। एहतियाती हिरासत सामान्य कानून व्यवस्था का हिस्सा है। यह मानवाधिकार का उल्लंघन नहीं है।
ALSO READ: जम्मू-कश्मीर पर जयशंकर का बड़ा बयान, विकास के बाद फेल हो जाएंगे पाकिस्तान के प्लान
उन्होंने कहा कि पंच सितारा होटलों में टीवी और पुस्तकें जैसी अच्छी सुविधाओं और अन्य चीजों के साथ एहतियाती हिरासत राज्य में कानून-व्यवस्था सुनिश्चित रखने का अस्थायी उपाय है। उन्होंने कहा कि 200 लोगों को जेल में रखने से कुछ घटनाओं को छोड़कर मोटे तौर पर शांति की स्थिति है।
 
राम माधव ने कहा कि आप कल्पना कर सकते हैं कि कितना प्रभावी उपाय है यह। लेकिन आप यह नहीं समझें कि मैं कह रहा हूं कि वे हमेशा के लिए जेल में रहेंगे।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी