16 जनवरी : कोरोना टीकाकरण समेत इन खबरों पर आज रहेगी सबकी नजर
शनिवार, 16 जनवरी 2021 (07:53 IST)
नई दिल्ली। कोरोना टीकाकरण अभियान, भारत ऑस्ट्रेलिया टेस्ट समेत इन खबरों पर 16 जनवरी, शनिवार को रहेगी सबकी नजर...
08:38 AM, 16th Jan
मध्यप्रदेश में पहले चरण में लगभग 4 लाख 17 हजार हेल्थ केयर वर्कर्स को चरणबद्ध तरीके से वैक्सीनेट किया जाएगा। पहले हफ्ते में 150 स्वास्थ्य सेंटरों पर 57 हजार हेल्थ केयर वर्कर्स, दूसरे हफ्ते में 177 स्वास्थ्य संस्थाओं से संबद्ध लगभग 55 हजार हेल्थ केयर वर्कर्स का वैक्सीनेशन किया जाएगा। इन्हीं हेल्थ केयर वर्कर्स को 28 दिवस के बाद दूसरी डोज भी लगाई जाएगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 10:30 बजे देशव्यापी टीकाकरण अभियान की शुरुआत करेंगे। यह दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान है। पूरे देश में एक साथ टीकाकरण अभियान की शुरुआत होगी और सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में इसके लिए कुल 3006 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं। कोरोना वैक्सीनेशन से जुड़ी हर जानकारी...
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन में खेले जा रहे चौथे और आखिरी टेस्ट का आज दूसरा दिन है। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 369 रनों पर समाप्त हुई। भारत की ओर से नटराजन, शार्दुल ठाकुर और वॉशिंगटन सुंदर ने 3-3 विकेट हासिल किए।