संयुक्त राष्ट्र द्वारा मान्यता प्राप्त विश्व बुजुर्ग दुर्व्यवहार जागरूकता दिवस गुरुवार को मनाया जाएगा। गैर सरकारी संगठन हेल्पएज इंडिया की रिपोर्ट वीमेन एंड एजिंग : इनविजिबल ऑर एम्पावर्ड? उसके एक दिन पहले जारी की गई है। इसमें मई से जून तक एक महीने के दौरान 60-90 वर्ष की आयु वर्ग की 7,911 महिलाओं को सर्वेक्षण में शामिल किया गया।
सर्वेक्षण में शामिल कुल 40 प्रतिशत महिलाओं ने अपने बेटों को दोषी ठहराया जबकि 31 प्रतिशत ने अपने रिश्तेदारों और 27 प्रतिशत ने अपनी बहुओं को दुर्व्यवहार के लिए जिम्मेदार बताया। रिपोर्ट में कहा गया है कि ये आंकड़े चिंताजनक हैं। इसमें यह भी कहा गया है कि दुर्व्यवहार के बावजूद ज्यादातर बुजुर्ग महिलाओं ने डर के कारण पुलिस को इसकी सूचना नहीं दी।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)