18 year old youth inspired by Lawrence-Goldie gang arrested in Delhi : दिल्ली के रोहिणी सेक्टर-23 इलाके में 18 वर्षीय (18 year) एक युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से दो अवैध आग्नेयास्त्र और जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए युवक की पहचान उत्तराखंड के प्रदीप सिंह (18) के रूप में की गई है। उसने 8वीं कक्षा के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी, वे गैंगस्टर लॉरेंस-गोल्डी बराड़ गिरोह (gangster Lawrence-Goldie Brar) से प्रेरित था और उनके जैसा बनना चाहता था।
मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए लॉरेंस-गोल्डी बराड़ गिरोह के संपर्क में आया : पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि प्रदीप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से लॉरेंस-गोल्डी बराड़ गिरोह के संपर्क में आया और उन्होंने उसे आग्नेयास्त्र उपलब्ध कराए तथा आगे के निर्देशों का इंतजार करने को कहा। पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रदीप को रोहिणी के सेक्टर-23 से गिरफ्तार किया गया और उसके पास से दो अवैध आग्नेयास्त्र और आधा दर्जन जिंदा कारतूसों बरामद किए गए। पूछताछ के दौरान प्रदीप ने पुलिस को बताया कि वे बेरोजगार है।
उन्होंने बताया कि उत्तराखंड से प्रदीप राजस्थान में अपने रिश्तेदार के यहां गया, जहां उसने 8वीं कक्षा तक पढ़ाई की। फिर, वे हरियाणा चला गया और अपने दोस्तों के साथ रहने लगा। पुलिस के एक अन्य अधिकारी ने कहा कि लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ की कहानियां पढ़कर उसने उन्हें सोशल मीडिया पर तलाश करना शुरू कर दिया। वे उनके गिरोह के सदस्यों के संपर्क में आया और उनसे कहा कि वे उनके समूह में शामिल होना चाहता है। पुलिस ने कहा कि प्रदीप से उसकी योजना के बारे में और पूछताछ की जा रही है। बराड़ बिश्नोई गिरोह का अहम सदस्य है।(भाषा)