यह पूछे जाने पर कि सरकार 2,000 रुपए के नोट को धीरे-धीरे चलन से हटाने पर विचार कर रही है? उन्होंने कहा, ‘नहीं, ऐसी कोई चर्चा नहीं है।’ जेटली ने कहा कि ये कोरी अफवाह है कि सितम्बर से सरकार 2 हजार के नोट बंद करने जा रही है।
उल्लेखनीय है कि पिछले साल नौ नवंबर को पुराने 500 और 1,000 रुपए के नोटों को चलन से हटाए जाने के बाद रिजर्व बैंक ने अतिरिक्त सुरक्षा विशेषताओं के साथ 2,000 रुपए और 500 रुपए के नए नोट पेश किए।
जेटली ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘नोट की छपाई कब होगी, इस संदर्भ में पूरी प्रक्रिया के बारे में निर्णय रिजर्व बैंक करेगा। अत: यह आरबीआई के लिए उपयुक्त होगा कि वह तारीख तथा नोट छपाई तथा उससे संबद्ध अन्य मामलों के बारे में जानकारी दे।’