-मोदी ने जिन हस्तियों से मुलाकात की, उनमें नोबेल पुरस्कार विजेता ब्रायन पॉल श्मिट, टॉयलेट वॉरियर मार्क बल्ला, कलाकार डेनियल मेट, रॉकस्टार गाइ सेबेस्टियन और सेलिब्रिटी शेफ एवं रेस्तरां मालिक सारा टॉड शामिल थीं।
-बदले जा रहे हैं 2000 के नोट, सभी बैंकों में खुले काउंटर।
-आईडी की आवश्यकता नहीं, फार्म भी नहीं भरना होगा।
-रिजर्व बैंक ने कहा है कि 30 सितंबर तक बैंकों में जाकर इन नोट का जमा या बदला जा सकता है।
-2000 के नोट पर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई आज।
-ऑस्ट्रेलिया में भारतीयों को संबोधित करेंगे पीएम मोदी।
-मोदी तीन देशों की अपनी यात्रा के तीसरे और अंतिम चरण में सोमवार को ऑस्ट्रेलिया पहुंचे थे।