बड़े परदे पर रिलीज हुई शाहरुख खान की पठान, कई शहरों में बवाल (Live Updates)

बुधवार, 25 जनवरी 2023 (11:38 IST)
नई दिल्ली। विवादों के बीच बड़े परदे पर रिलीज हुई शाहरुख खान की पठान, लखनऊ के हजरतगंज इलाके में बिल्डिंग गिरी, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का राष्‍ट्र के नाम संबोधन समेत इन खबरों पर बुधवार, 25 जनवरी को रहेगी सबकी नजर...
-विवादों के बीच बड़े परदे पर रिलीज हुई शाहरुख खान की पठान। मुंबई, दिल्ली समेत कई शहरों में फिल्म को लेकर दिखा क्रेज। 
-साध्वी प्राची ने भी किया पठान का बहिष्‍कार।
-इंदौर में फिल्म का विरोध, हिंदू जागरण मंच ने INOX के बाहर किया विरोध प्रदर्शन।
-इंदौर में फिल्म पठान का शो कैंसिल, ग्वालियर में भी फिल्म का विरोध।
-यूपी के आगरा में फिल्म पठान के विरोध, पोस्टर पर फेंकी स्याही।

@iamsrk @narendramodi @PMOIndia @TOIIndoreNews @yrftalent @yrf @ShahRukhKhan_FC @SRKUniverse please look in this matter, some people of bajrang dal are not leeting people to watch movie and police force are doing nothing to stop them. This incident belong to sapna sangeeta indore pic.twitter.com/r8vwCfMEgc

— Sameer Pathan (@sambadmash6) January 25, 2023
-लखनऊ के हजरतगंज इलाके में बिल्डिंग गिरी, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
-लखनऊ के संभागायुक्त रोशन जैकब ने बताया कि अभी तक 13 लोगों को जिंदा बाहर निकाला गया है। 2-3 और लोगों के फंसे होने की सूचना है। सभी की हालत ठीक है। 1.5 घंटा और बचाव अभियान चलेगा।
-जैकब ने कहा कि ये अवैध निर्माण इमारत थी जिसका नक्शा पास नहीं हुआ था और ये पुरानी इमारत थी। जांच के लिए जोन की कमेटी बनी हुई है। 
-आरोपी बिल्डर नवाजिश मेरठ से गिरफ्तार
-मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 2 दिनों के दौरान वेस्टर्न हिमालयी क्षेत्र और उत्तर पश्चिम भारत के इलाकों में बारिश की संभावना।
-पश्चिमी उत्तर प्रदेश, जम्मू, हिमाचल प्रदेश, पंजाब और हरियाणा समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में आज बारिश के साथ-साथ ओले गिरने की संभावना। उत्तर प्रदेश और राजस्थान में 28 जनवरी तक बारिश की चेतावनी।
-74वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर आज राष्ट्र को संबोधित करेंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी