live : cyclone remal की आहट, कोलकाता एयरपोर्ट बंद, ओडिशा में बारिश

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

रविवार, 26 मई 2024 (15:36 IST)
26 may updates : बंगाल की खाड़ी के ऊपर बनी निम्न दबाव प्रणाली चक्रवाती तूफान 'रेमल' में तब्दील हो गई है और इसके रविवार आधी रात को पश्चिम बंगाल के सागर द्वीप तथा बांग्लादेश के खेपुपारा के बीच समुद्र तट से टकराने की आशंका है। पल पल की जानकारी...


03:52 PM, 26th May
गंभीर चक्रवात 'रेमल' के अलर्ट के बीच कोलकाता में बारिश। 

01:37 PM, 26th May
-गंभीर चक्रवात रेमल के अलर्ट के मद्देनजर कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ानें निलंबित कर दी गई हैं।
-चक्रवात रेमल पर विशेष राहत आयुक्त सत्यब्रत साहू ने कहा कि हम पिछले 4-5 दिनों से इसपर लगातार निगरानी रख रहे हैं। आज यह चक्रवात मध्यरात्रि तक टकराएगा। नॉर्थ ओडिशा में बारिश होने की आशंका है। मयूरभंज और बालासोर में बारिश शुरू हो गई है। हमने सभी कलेक्टरों से बातचीत की है। उन्हें पूरी तरह सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

12:50 PM, 26th May
मिर्जापुर में पीएम मोदी बोले, ज्येष्ठ का ये महीना हमारी परंपरा में विशेष होता है। इसका हर मंगलवार बहुत खास होता है। कोई इसे बड़ा मंगल कहता है कोई बुढ़वा मंगल कहता है। इस बार ये बुढ़वा मंगल और भी विशेष है क्योंकि 500 साल बाद ये पहला बड़ा मंगल होने वाला है जब बजरंगबली के प्रभु राम अयोध्या में अपने भव्य मंदिर में विराजे होंगे। ये इतनी बड़ी खुशी है कि शायद हम सबसे ज्यादा बजरंगबली खुश होते होंगे।
 
6 चरणों के मतदान में देश ने तीसरी बार भाजपा-एनडीए की मजबूत सरकार को पक्का कर दिया है। भारत ने तीसरी बार मोदी सरकार बनाने का मन क्यों बनाया? इसका सीधा-सीधा कारण है- नेक नीयत, नेक नीतियां और राष्ट्रनिष्ठा।
ALSO READ: मिर्जापुर में PM मोदी बोले, 4 जून को बड़ा मंगल, फिर बनेगी मोदी सरकार


07:45 AM, 26th May
-आईएमडी ने कहा कि तूफान के रविवार सुबह तक और तीव्र होकर भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की आशंका है और इसके 110 से 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा की गति के साथ रविवार मध्यरात्रि को सागर द्वीप और खेपुपारा के बीच पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के आसपास के समुद्री तटों को पार करने की उम्मीद है।
-मौसम विभाग कार्यालय ने 26-27 मई को पश्चिम बंगाल और उत्तरी ओडिशा के तटीय जिलों में अत्यधिक भारी वर्षा होने की चेतावनी दी है। इसके अलावा पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में भी 27-28 मई को अत्यधिक भारी वर्षा होने की आशंका है।
-पश्चिम बंगाल के दक्षिण और उत्तर 24 परगना जैसे तटीय जिलों में 26-27 मई के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। कोलकाता, हावड़ा, नादिया और पूर्बा मेदिनीपुर जिलों में 26-27 मई के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जहां 80 से 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की आशंका है।
-मछुआरों को 27 मई की सुबह तक उत्तरी बंगाल की खाड़ी में समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है। 
-कोलकाता हवाईअड्डे के अधिकारियों ने चक्रवात रेमल के संभावित प्रभाव को देखते हुए रविवार दोपहर से 21 घंटे के लिए उड़ान संचालन निलंबित करने का फैसला किया है।

07:44 AM, 26th May
राजकोट गेम झोन में आग, 27 की मौत
गुजरात के राजकोट शहर में शनिवार शाम एक ‘गेम जोन’ में भीषण आग लगने से चार बच्चों समेत कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई। गेम जोन के मालिक और प्रबंधक को हिरासत में लिया गया और पूछताछ के लिए थाने ले जाया गया। वहीं राज्य सरकार ने मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल का गठन किया है।


07:43 AM, 26th May
चाइल्ड अस्पताल में आग, 6 बच्चों की मौत
दिल्ली के विवेक विहार इलाके में एक चाइल्ड अस्पताल में आग लगने से हड़कंप मच गया। इस दर्दनाक हादसे में 6 बच्चों की मौत हो गई जबकि 7 घायल हैं। 12 बच्चों का रेसक्यू किया गया।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी