एनआईए के एक प्रवक्ता ने कहा कि दिल्ली के नीरज सहरावत उर्फ नीरज बवाना, हरियाणा में गुरुग्राम के कौशल उर्फ नरेश चौधरी और पंजाब में साहिबजादा अजीत सिंह नगर के भूपेंदर सिंह उर्फ भूपी राणा को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया।
अधिकारी ने बताया कि यह मामला हत्या, आपराधिक गिरोह एवं गतिविधियों चलाने के लिए वसूली के वास्ते लोगों को डराने-धमकाने समेत विभिन्न तरह की आपराधिक गतिविधियों में आपराधिक गिरोहों की संलिप्तता से जुड़ा है।
प्रवक्ता ने कहा, ये गिरोह मादक पदार्थ और हथियारों की तस्करी के जरिए ऐसी आपराधिक गतिविधियों के लिए पैसा भी जुटा रहे थे। एनआईए ने कहा कि शुरुआत में दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा ने सात अगस्त को आठ आरोपियों और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।