थल सेना प्रमुख जनरल विपिन रावत ने एक कार्यक्रम में मीडिया को बताया कि पाकिस्तान की ओर से रविवार रात संघर्ष विराम का उल्लंघन कर अकारण फायरिंग की गई, जिसमें भारतीय सेना के दो जवान शहीद हो गए, एक नागरिक मारा गया और दो अन्य घायल हो गए। इसके बाद भारतीय सेना की ओर से इसका करारा जवाब दिया गया, जिसमें पाकिस्तान के 6 से 10 सैनिक मारे गए हैं।
जनरल रावत ने बताया कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकवादी शिविरों को निशाना बनाकर जवाबी कार्रवाई की, जिसमें तीन आतंकवादी शिविर नष्ट होने और कुछ आतंकवादियों के भी मारे जाने की खबर है।