जम्मू। जम्मू-कश्मीर सिर्फ अपने खूबसूरत पहाड़ों के लिए ही नहीं, बल्कि वादियों के लिए भी जाना जाता है और अब यह प्रदेश उन 3 सुरंगों के लिए भी जाना जाएगा, जो इंजीनियरिंग का नायाब नमूना साबित होने जा रही हैं। इनमें से एक सुरंग इस्तेमाल हो रही है और दूसरी बस कुछ ही हफ्तों के बाद इस्तेमाल की जाएगी, जबकि तीसरी के लिए कुछ अरसे का इंतजार करना होगा।
2100 करोड़ रुपयों मं तैयार हुई यह टनल वर्ष 2011 से बननी आरंभ हुई थी, जो समुद्र तल से 1790 मीटर की ऊंचाई पर है। यह इंजीनियरिंग का नायाब नमूना कही जा रही है। इससे पहले चिनैनी-नाशरी टनल को भारत की सबसे लंबी टनल कहा जाता है।