बड़ी खबर! बैंकों में खत्म हो जाएंगी 30 फीसदी नौकरियां
शुक्रवार, 15 सितम्बर 2017 (12:14 IST)
मुंबई। भले ही आज भी युवा बैंकिंग सेक्टर को एक बेहतर करियर विकल्प के रूप में देखते हो लेकिन सिटीबैंक के पूर्व सीईओ विक्रम पंडित के अनुसार बैंकिंग क्षेत्र में अगले 5 सालों में 30 फीसदी खत्म हो जाएंगी।
विक्रम पंडित ने एक साक्षात्कार में कहा कि आधुनिकीकरण के कारण बैंकिंग क्षेत्र में 30 फीसदी नौकरियां खत्म हो जाएगी। आने वाले समय में बैंक में कामकाज के लिए काफी कम कर्मचारियों की जरूरत रह जाएगी।
उन्होंने कहा कि बैंकों में जिस तरह से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और रोबोटिक्स का इस्तेमाल हो रहा है, उस हिसाब से नौकरी की संख्या में कमी आ सकती है।
उल्लेखनीय है कि आपको बता दें कि बैंकिंग क्षेत्र में तकनीक का उपयोग बढ़ता जा रहा है। अब पैसे जमा करने के लेकर लोन अप्लाय करने तक सब कुछ घर बैठे ऑनलाइन किया जा सकता है।