30 september updates : आज 2000 के नोट बदलने का आखिरी दिन, एशियन गेम्स में भारत का प्रदर्शन, बिलासपुर में पीएम मोदी, मध्यप्रदेश में राहुल गांधी समेत इन खबरों पर आज रहेगी सबकी नजर।
11:09 AM, 30th Sep
10:18 AM, 30th Sep
सरबजीत और दिव्या को 10मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम में रजत
भारत के सरबजोत सिंह और दिव्या टीएस को एशियाई खेलों की 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा के फाइनल में चीनी जोड़ी से हारने के बाद रजत पदक से संतोष करना पड़ा। चीन के झांग बोवेन और जियांग रेंशिन की जोड़ी ने फाइनल 16-14 से जीता।
क्वालीफिकेशन में सरबजोत ने 291 स्कोर किया जबकि दिव्या का स्कोर 286 रहा। दोनों का कुल स्कोर 577 रहा और वे क्वालीफिकेशन में चीन से एक अंक आगे रहे थे। फाइनल में चीनी जोड़ी ने बाजी मार ली।
08:39 AM, 30th Sep
भारत के सरबजोत सिंह और दिव्या टीएस एशियाई खेलों की 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा के फाइनल में पहुंच गए जिससे भारत का पदक पक्का हो गया। सरबजोत ने 291 स्कोर किया जबकि दिव्या का स्कोर 286 रहा । दोनों का कुल स्कोर 577 रहा और वे क्वालीफिकेशन में चीन से एक अंक आगे रहे। इसके साथ ही निशानेबाजी में भारत का 19वां पदक पक्का हो गया।
08:01 AM, 30th Sep
भारत के विदेशमंत्री एस जयशंकर ने कनाडा पर एक और हमला करते हुए कहा कि वह देश उग्रवादियों को पनाह देता है। उन्होंने कहा कि भारत ने इस बारे में अपनी चिंताओं से अमेरिका को भी अवगत कराया है।
जयशंकर ने कहा कि कनाडा के प्रधानमंत्री ट्रूडो ने ने पहले निजी तौर पर और फिर सार्वजनिक रूप से भारत पर कुछ आरोप लगाए थे। यदि उनकी सरकार के पास इस मामले में कुछ सबूत हैं तो हमें उपलब्ध करवाएं, हम उन पर गौर करने को तैयार हैं।
07:44 AM, 30th Sep
आज 2000 के नोट बदलने का आखिरी दिन है। अगर आपके पास यह नोट है तो तुरंत बैंक जाकर इसे बदल लें। अगर आप सोच रहे हैं कि नोट बदलने की डेडलाइन बढ़ जाएगी तो आपको बता दें कि इसकी संभावना ना के बराबर है।
रिजर्व बैंक ने 2000 के नोट को बदलवाने की आखिरी तारिख 30 सितंबर तय की है। इसके बाद आप इस नोट से बाजार में कोई लेन-देन नहीं कर पाएंगे। सभी के लिए नोट बदलने की आखिरी तारिख 30 सितंबर ही है। ऐसे में पेट्रोल पंप, होटल, शॉपिंग मॉल और दुकानों पर अब यह नोट नहीं लिए जा रहे हैं।
6 दिन में 4 राज्यों में जाएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। आज वे छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में सभा लेंगे। पिछले तीन महीने में यह प्रधानमंत्री की छत्तीसगढ़ की तीसरी यात्रा होगी। राज्य में इस वर्ष के अंत में विधानसभा के चुनाव होने हैं।
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मध्यप्रदेश के शाजापुर में पार्टी की जन आक्रोश यात्रा में शामिल होंगे।