रिजर्व बैंक ने 2000 के नोट को बदलवाने की आखिरी तारिख 30 सितंबर तय की है। इसके बाद आप इस नोट से बाजार में कोई लेन-देन नहीं कर पाएंगे। सभी के लिए नोट बदलने की आखिरी तारिख 30 सितंबर ही है। ऐसे में पेट्रोल पंप, होटल, शॉपिंग मॉल और दुकानों पर अब यह नोट नहीं लिए जा रहे हैं।
केंद्रीय बैंक ने 19 मई, 2023 को 2000 रुपए के नोटों को चलन से वापस लेने की घोषणा की थी। 2,000 रुपए के नोटों को बंद करने का ऐलान करते समय कहा था कि 31 मार्च 2023 तक 3.62 लाख करोड़ रुपए मूल्य के नोट सर्कुलेशन में थे। 31 अगस्त तक सर्कुलेशन में मौजूद कुल 2,000 रुपए के नोटों में से 93 फीसदी आरबीआई के पास वापस आ चुके थे।