31 जनवरी : किसान आंदोलन समेत इन खबरों पर आज रहेगी सबकी नजर

रविवार, 31 जनवरी 2021 (09:42 IST)
नई दिल्ली। किसान आंदोलन, दिल्ली ब्लास्ट की जांच, पीएम मोदी के मन की बात समेत इन खबरों पर आज 31 जनवरी को रहेगी सबकी नजर...


09:47 AM, 31st Jan
भाकियू के नेता राकेश टिकैत ने केन्द्र सरकार से कहा कि वह खुद किसानों को बताये कि वह कृषि कानूनों को वापस क्यों नहीं लेना चाहती? उन्होंने कहा कि हम वादा करते हैं कि सरकार का सिर दुनिया के सामने झुकने नहीं देंगे।
ALSO READ: राकेश टिकैत का बड़ा बयान, सरकार किसानों से कहे वह कानून वापस क्यों नहीं ले सकती, हम उसका सिर नहीं झुकने देंगे


09:47 AM, 31st Jan
केन्द्र के 3 नए कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन का नेतृत्व कर रहे संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा कि सरकार के साथ बातचीत का रास्ता बंद करने का सवाल ही पैदा नहीं होता।
ALSO READ: PM मोदी के प्रस्ताव के बाद संयुक्त किसान मोर्चा का बयान, बातचीत के रास्ते खुले हैं

09:46 AM, 31st Jan
दिल्ली में इसराइली दूतावास के बाहर शुक्रवार को हुए धमाके के बाद अब तक हुई जांच में सुरक्षा एजेंसियों को कई अहम सुराग मिले हैं। यहां से बॉल बेयरिंग और तारें बरामद हुई हैं। फॉरेंसिक टीम को अमोनियम नाइट्रेट के इस्तेमाल के निशान भी मिले हैं। एक पिंक कलर का दुपट्टा भी मिला है, जो कि आधा जला हुआ है। 
ALSO READ: Delhi blast : मोबाइल डाटा, सीसीटीवी फुटेज, इंटरनेट कॉल की जांच, विस्फोट स्थल से मिले कई अहम सुराग


09:45 AM, 31st Jan
पीएम नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे ‘मन की बात’ कार्यक्रम के जरिए देशवासियों को संबोधित करेंगे। 2021 में पहली बार हो रहे इस कार्यक्रम में पीएम मोदी दिल्ली हिंसा और किसान आंदोलन पर अपनी बात रख सकते हैं।  
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी