Weather Update 30 january: जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में हुई बर्फबारी की वजह से देश के कई हिस्सों में ठंड और कोहरे की कहर बढ़ गया है। आज सुबह दिल्ली एक बार फिर कोहरे की चपेट में रही। यूपी, बिहार, पंजाब और हरियाणा में भी घना कोहरा दिखाई दिया। मौसम विभाग (IMD) ने कई राज्यों में 31 जनवरी से 4 फरवरी तक बारिश का अलर्ट जारी किया है।
राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को भी शीतलहर जारी है। इंडिया गेट, जनपथ रोड, आईटीओ, आरकेपुरम समेत पूरी दिल्ली में घने कोहरे की वजह से दृश्यता कम हुई। कोहरे के कारण कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं, परिचालन में देरी के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा है। सड़कों पर वाहन रेंग रहे थे।
मौसम एजेंसी स्कायमेट के अनुसार, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख और जम्मू कश्मीर में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हुई। उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 1 या 2 स्थानों पर कोल्ड डे की स्थिति रही।
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली, हरियाणा, यूपी, बिहार, पंजाब, चंडीगढ़, राजस्थान, झारखंड, पूर्वोत्तर मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में न्यूनतम तापमान 7 से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है।