नई दिल्ली। एक तरफ देश का किसान केन्द्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलनरत है, इसी बीच मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किसानों से संवाद किया और सरकार द्वारा किसानों के हित में किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आईसीएआर द्वारा विकसित फसलों की 35 नई किस्में देश को समर्पित कीं। इनमें कई फसलें ऐसी हैं जो खारे पानी उगाई जा सकेंगी, जबकि कुछ ऐसी भी हैं जिन्हें ऐसे इलाकों में उगाया जा सकेगा, जहां पानी की कमी है।