नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक, कोरोनावायरस, संसद, बाढ़ समेत इन खबरों पर 4 अगस्त, बुधवार को रहेगी सबकी नजर...
11:54 AM, 4th Aug
-पेगासस जासूसी विवाद सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की मांग को लेकर अड़े विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण बुधवार को राज्यसभा की बैठक शुरू होने के करीब 15 मिनट बाद ही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
-पेगासस जासूसी मामला और कुछ अन्य मुद्दों पर कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस तथा अन्य विपक्षी दलों के सदस्यों के हंगामे के कारण बुधवार को लोकसभा की कार्यवाही एक बार के स्थगन के बाद दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
11:52 AM, 4th Aug
भारत की स्टार मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन को बुधवार को यहां महिला वेल्टरवेट वर्ग (69 किग्रा) के सेमीफाइनल में तुर्की की मौजूदा विश्व चैंपियन बुसेनाज सुरमेनेली के खिलाफ शिकस्त के साथ कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।
09:59 AM, 4th Aug
-भारतीय पहलवान रवि दहिया बुल्गारिया के जॉर्जी वेलेंटिनोव वेंगेलोव को हराकर तोक्यो ओलंपिक पुरूष फ्रीस्टाइल 57 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में।
-86 किग्रा वर्ग में भारत के दीपक पुनिया भी सेमीफाइनल में पहुंचे।
-19 वर्ष की अंशु मलिक महिलाओं के 57 किलोवर्ग के पहले मुकाबले में यूरोपीय चैम्पियन बेलारूस की इरिना कुराचिकिना से 2 . 8 से हार गई।
09:22 AM, 4th Aug
मध्य प्रदेश के ग्वालियर चंबल में बाढ़ से हाहाकार... बांधों से पानी छोड़ने से उफान पर नदियां... 1100 से ज्यादा गांव प्रभावित, 200 से ज्यादा गांव जलमग्न, सेना तैनात...
09:21 AM, 4th Aug
भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक की भाला फेंक प्रतियोगिता के ग्रुप ए क्वालीफिकेशन में बुधवार को यहां अपने पहले ही प्रयास में 83.50 मीटर का स्वत: क्वालीफिकेशन हासिल करते हुए फाइनल में जगह बनाई। पहलवान रवि दहिया और दीपक पूनिया क्वार्टर फाइनल में पहुंचे।